विभिन्न इकाइयों के सदस्यों ने की उत्साहपूर्ण भागीदारी
कोलकाता : अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज एवं अखिल भारतीय क्षत्रीय सेवा ट्रस्ट की तरफ से महानगर के सत्संग भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज की केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समारोह में चार चांद लगा दिए। प्रतिभा सिंह के गीतों पर लोग झूम उठे। रवि प्रताप सिंह ने स्वागत गीत गया। श्रीकांत दुबे ने भी अपने गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
इस अवसर पर समाज के मुख्य संरक्षक जयप्रकाश सिंह ने सभी सदस्यों की कुशलता की कामना की। उन्होंने समाज के सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए इसके और विस्तार की जरूरत बताई। समाज के महासचिव शंकर बक्श सिंह ने सभी सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच का सफल संचालन किया। उन्होंने गंगासागर में निर्माणाधीन समाज की धर्मशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस नेक कार्य में सभी से तन-मन-धन से सहयोग की अपील की। समाज के अध्यक्ष शेखर सिंह व अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा ट्रस्ट के महासचिव कृष्णा सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीप्रकाश ने सदस्यों को सेवा कार्यों में और सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर समाजसेवी लक्ष्मीकांत तिवारी, शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अनिल राय, पुरुषोत्तम तिवारी, पूर्व विधायक लगनदेव सिंह, विनय दुबे, विजय सिंह, एसीपी राजकुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि बतौर अतिथि उपस्थित थे।
समारोह में ट्रस्टी चंद्रिका बक्श सिंह, ट्रस्टी राकेश सिंह, सारनाथ सिंह, ओम प्रकाश सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, उदयभान सिंह, आरपी सिंह, प्रभात सिंह, संजय उपाध्याय, अरुण मल्लावत, कैप्टन सीपी सिंह, शिव शंकर सिंह, रणविजय सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, विमल सिंह, अशोक सिंह, अजय सिंह, अजीत सिंह, प्रभाकर सिंह आनंद मोहन सिंह, विनोद सिंह, आनंद नारायण सिंह, पप्पू सिंह, रामाशंकर सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, जितेंद्र सिंह, शिव शंकर सिंह, गुड्डन सिंह, विश्वरूप चक्रवर्ती, देवेंद्र सिंह, शंकर सिंह, सुधीर सिंह, सत्येंद्र सिंह, शिव कुमार सिंह, विनोद सिंह, प्रभुनाथ सिंह, जंग बहादुर सिंह, ब्रम्हा सिंह, केके सिंह, अक्षयवर सिंह, अरुण कुमार सिंह, रमेश सिंह, संतोष सिंह, रवि सिंह, धीरज सिंह, अनिकेत सिंह, सोनू सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंह, सत्येंद्र सिंह, संतोष सिंह, अनिल सिंह, संजय सिंह, दामोदर सिंह, कमलेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संतोष कुमार सिंह, कौशिक सिंह राय, सयांतन सिंहराय, गोराचांद सिंह राय, अरुण सिंह, ओमप्रकाश सिंह, यशपाल सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह, सुनील सिंह, सहित राघवेंद्र सिंह, अभिनय सिंह, सीटू सिंह, अखिलेश सिंह, हेमंत कुमार सिंह, शिवजी सिंह सहित सभी अचलों के सदस्य मौजूद रहे।
उक्त समारोह में कोलकाता कन्य कुब्ज सभा, प्रगतिशील सुल्तानपुर समाज, कालिका देवी सेवा समिति, बैसवारा समाज कोलकाता, अवध समाज, आजमगढ़ सेवा समिति के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।