
रानीगंज/ रानीगंज लायंस जेडीएम चनानी डीएवी पब्लिक स्कूल की तरफ से विद्यालय के प्रांगण में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ विद्यालय के छात्रों तथा अभिभावकों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार हवन से किया गया इसमें विद्यालय के अध्यक्ष सीए लायंस सपन लॉयलका तथा विद्यालय की प्राचार्य मंदिरा दे के साथ अभिभावक भी शामिल थे सभी के लिए प्रसाद तथा शीतल पेय की व्यवस्था थी हवन के बाद विद्यालय की प्राचार्य अपने मधुर वचनों से सभी अभिभावकों का स्वागत किया तथा विद्यालय के छात्रों की उपलब्धियां के बारे में भी बताई। अध्यक्ष महोदय ने भी अपने आशीर्वाद से सब का स्वागत किया विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा संगीत तथा नृत्य का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
