
कोलकाता । बंगीय स्वर्ण शिल्पी समिति, बड़ाबाजार शाखा की ओर से राज्य सरकार के निर्देशानुसार मैट्रोलोजी विभाग के अधिकारियों की देखरेख में शुद्ध वजन के उद्देश्य से कांटा स्टाम्पिंग शिविर लगाया गया है । संस्था के सचिव हरि प्रकाश सोनी ने बताया बड़ाबाजार के स्वर्ण शिल्पियों, व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में स्वर्ण, चांदी, आभूषण आदि के वजन की शुद्धता के लिये उपयोगी इलेक्ट्रिक कांटा स्टाम्पिंग शिविर 24 से 26 मार्च तक लगाया गया है । उन्होंने बताया संस्था के सदस्यों को परिचय पत्र एवम् सरकारी सुविधाओं की जानकारी देने के साथ सेवा कार्यों में कार्यकर्ता सक्रिय रहते हैं । प्रभुदयाल तोसावड़, पिंटू बराड़िया, गणेश भामा, सूरज सोनी, उमेश बामलवा, श्रवण कड़ेल, विनोद कड़ेल एवम् कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।
