
कोलकाता, 24 मार्च! श्री सालासर भक्त वृंद का 16वां वार्षिक उत्सव रविवार (23 मार्च) को विधान गार्डन (दो) में बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। सुनीलजी व मनजीतजी की अगुवाई में 1111 भक्तों ने सस्वर सामूहिक रुप से सुंदर कांड का पाठ किया। इसके बाद अखंड ज्योत, छप्पन भोग, भव्य श्रृंगार और 201 सवामनी के समक्ष सौरभ केशव मधुकर, लव अग्रवाल, विजय सोनी, अभिजीत कोहार के अलावा श्री श्याम मंडल नूतन बाजार, श्री श्याम मित्र मंडल, श्री बाल हनुमान मंडल (झगड़ा कोठी) श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम समेत मंडलियों के सदस्यों ने भजन रस की गंगा प्रवाहित की। चेयरमैन निरंजन जैन ने एक प्रेस बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक उत्सव को सफल बनाने में कई सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
