
जामुड़िया। जामुड़िया के कृष्णानगर कोलियरी के ईसीएल आवासीय क्षेत्र में पानी का नल तोड़े जाने के बाद तनाव फैल गया। तनाव मंगलवार की सुबह 11 बजे शुरू हुआ, जब पीएचई अधिकारियों ने कृष्णानगर कोलियरी के ईसीएल आवास के सामने लगी सभी नालो को हटा दिया।घटना के बाद कृष्णानगर कोलियरी के स्थानीय निवासियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर जामुड़िया थाने के केंदा फाड़ी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। करीब एक घंटे तक सड़क जाम करने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन खत्म कर दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद टूटे नलों की मरम्मत का काम घंटों चलता रहा। इस संबंध में स्थानीय निवासी प्रीति बनर्जी ने बताया कि पीएचई विभाग का एक ठेकेदार अर्जुन चौधरी सुबह से ही पीएचई विभाग के अधिकारियों के साथ नालो को तोड़ रहा था। उन्होंने कहा कि पीएचई विभाग के ठेकेदार अर्जुन चौधरी के घर में अवैध नल लगा हुआ है, लेकिन उन्होंने अपने घर का नल तोड़ने के बजाय कृष्णानगर कोलियरी के ईसीएल आवास क्षेत्र में लगे नल तोड़ दिए, यहां तक कि आंगनबाड़ी केंद्र के सामने लगे नल को भी तोड़ दिया। आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों को पीने के लिए या खाना पकाने के लिए पानी कहां से मिलेगा? संपर्क करने पर पीएचई अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।
