
आसनसोल।आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन हीरापुर थाना की ओर से थाना परिसर में आज होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन कराने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित हुयी। अध्यक्षता थानाध्यक्ष तन्मय राय,एसीपी इप्शिता दत्ता, सीआई अशोक सिंह महापात्र, ट्रैफिक गार्ड प्रभारी प्रसेनजीत माझी सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद, जनप्रतिनिधि आदि ने संयुक्त रूप से की।बैठक में होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधिकारियों ने त्योहारों के समय शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सहयोग करने की अपील की। साथ ही किसी भी अफवाह पर ध्यान देने के बजाय पुलिस को सूचित करने की अपील की। वहीं पुलिस अधिकारियों ने दूसरे संप्रदाय की भावना का ध्यान रखकर होली मनाने पर जोर दिया।
इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने होली के दौरान जबरन रंग लगाने एवं हुंड़दंग मचाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी, वहीं बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपना विचार रखते हुए कहां कि होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने में सभी के सहयोग की जरुरत है
