कोलकाता । श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नर्सिंग स्टाफ सहित सभी महिला कर्मचारियों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया । हॉस्पिटल के संयुक्त सचिव हेमचन्द अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, विभागीय सचिव दीपक बंका, अनिल चौधरी, मनोज पराशर, सुरेश बेरीवाल एवम् डॉ. तमन्ना नाहिद ने महिला दिवस की शुभकामना देते हुए कर्तव्य निष्ठा से रोगियों की चिकित्सा सेवा करने के लिये उत्साहवर्धन किया, प्रेरणा दी । सभी वक्ताओं ने कहा 111 वर्षों की यात्रा में श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल की प्रगति में डॉक्टरों की टीम, मेडिकल, नर्सिंग स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान है । हॉस्पिटल के अध्यक्ष बनवारीलाल सोती, सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल के मार्गदर्शन में हॉस्पिटल की सेवाओं का निरन्तर विस्तार हो रहा है । संचालन दीपक बंका, धन्यवाद ज्ञापन कमलिका चट्टोपाध्याय ने किया ।