दुर्गापुर (अमन राय ): माहेश्वरी समाज के वनसोत्तपति दिवस महेश नवमी गुरुवार को बहुत ही धूम धाम से पंचमूखी बालाजी धाम में मनाया गया इस अवसर पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक ,श्रृंगार एवम भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तत्पश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया..इस अवसर पर संस्था के महासचिव सुजीत मोहता कोषाध्यक्ष देवेश महेश्वरी,रमेश सोमानी,संतोष महेश्वरी, संजय डागा ,रवि भट्टड महिला संगठन की नीलम भट्टड,संजू महेश्वरी एवम जिले के सभी महेश्वरी परिवार के लोग उपस्थित थे, माहेश्वरी समाज के सुजीत मोहता ने जानकारी देते हुए कहा कि महेश नवमी माहेश्वरी समाज का प्रमुख पर्व है. माहेश्वरी समाज के लोगों के लिए महेश नवमी का दिन बेहद खास माना जाता है. इसी दिन भगवान शिव की कृपा से माहेश्वरी समाज की उत्पति हुई थी.