बराकर । जय माता दी जागरण समिति द्वारा आयोजित मां शेरावाली का विशाल जागरण भक्तिमय भजनों के साथ बराकर चौक बाजार स्थित गोपालका परिसर संपन्न हुआ । इस संबंध में बताया जाता है कि समिति द्वारा माता शेरावाली के भव्य निशान शोभा यात्रा के पश्चात बराकर चौक बाजार स्थित गोपालका परिसर में दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया गया । इसके पश्चात शाम को भजन संध्या कार्यक्रम पर स्थानीय कलाकारों ने माता रानी को रिझाने के लिए कई भक्तिमय संगीत प्रस्तुत किए। पटना से आए भजन गायक अजय स्टार तथा प्रयागराज की प्राची उपाध्याय का आयोजकों की ओर से स्वागत किया गया । तत्पश्चात भजन गायक अजय स्टार ने माता रानी की भक्ति में कई सुमधुर संगीत पेश किया जिसे सुनकर सभी श्रद्धालु भावविभोर हो गए । वही प्राची उपाध्याय ने भी लोगो की भरपूर प्रशंसा बटोरी । देर शाम तक श्रद्धालु भजन कार्यक्रम का आनंद लेते रहे । भजन संध्या कार्यक्रम में कुल्टी विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार, बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के दीपक दुधानी, उद्योग पति व समाजसेवी महेश सराफ, पूर्व नपा अध्यक्ष मधुर कांत शर्मा, प्रशांत दुधानी के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे । वही आयोजक नरेंद्र लोहिया उर्फ टुन्नी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया ।