जमुरिया। आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरों के तरफ से शुक्रवार को जमुड़िया थाना मोड़ से राज्य सरकार के निर्देशानुसार हाथों बैनर लेकर व मेइकिंग कर प्लास्टिक व थर्माकोल के दुष्प्रभाव को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गयी। यह जागरूकता रैली जामुड़िया टाउन हाल से शुरू होकर थाना मोड़,बस स्टैंड, जमुड़िया यबाजार, सिनेमा मोड़ का चक्कर लगाते हुए सभी जगह घूमा,इस रैली के माध्यम से सभी लोगों को प्लास्टिक और थर्मोकोल उत्पादों से दूर रहने के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया।
1 जुलाई 2022 से प्लास्टिक और थर्मोकोल के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और यदि कोई दुकानदार इसे बेचते हुए देखा जाता है, तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और खरीदार के लिए 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस रैली के माध्यम से सभी को कपड़े के थैले का उपयोग करने की सलाह दी गई।आपको बतादे कि यह जागरूकता रैली कुछ दिनों तक चलेगा। इस मौके पर निर्मल मंडल, सौकत डे, तारक रॉय, कलीम शेख, विजय गुप्ता आदि मौजूद थे.