कोलकाता । इस्लाम के प्रवर्तक पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पश्चिम बंगाल में पिछले दो दिनों से लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा दफ्तर को आग के हवाले कर दिया है। राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के उलूबेरिया में पार्टी के दफ्तर में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी की गई है। जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि दफ्तर की खिड़कियों को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है, उस में लगाए गए बल्ब पंखे आदि तोड़े गए हैं। बिजली के बोर्ड उखाड़ दिए गए हैं। दीवारों को तोड़ा गया है और फर्निचर को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया गया है। दफ्तर के आसपास खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए हैं। गाड़ियों पर 10 से 15 की संख्या में सीधे ईट देखे जा सकते हैं। एक अन्य दफ्तर को आग के हवाले कर दिया गया है। बताया गया है कि उसमें रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया है। प्रदेश भाजपा की ओर से आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में जारी बयान में कहा गया है कि वारदात के बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई थी लेकिन जानकारी के बावजूद स्थानीय थाने की पुलिस से कोई मदद नहीं मिली। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए प्रदर्शनकारियों ने दफ्तर में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को भी परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को 12 घंटे तक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया था जबकि शुक्रवार को भी हावड़ा के विस्तृत इलाके में कई महत्वपूर्ण सड़कों को घेरकर टायर आदि जलाए गए हैं।