कोलकाता । पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा नेताओं की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा में लगातार दूसरे दिन मुस्लिम समुदाय का उग्र प्रदर्शन जारी है। एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चेतावनी के बावजूद शुक्रवार को भी उलूबेरिया और आसपास के क्षेत्रों में हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आगजनी कर गाड़ियों की आवाजाही ठप कर दी है। इसके बाद जिलाधिकारी ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है। हावड़ा के उलूबेरिया, पांचला सहित छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग और पीरतला इलाके में प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पथराव और बमबारी हुए हैं। फायरिंग के भी आरोप लगे हैं। बचाव के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया है और आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। इधर धारा 144 लगने के बाद शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं लेकिन प्रदर्शनकारियों पर कोई असर नहीं हो रहा। शाम 5:45 बजे खबर लिखे जाने तक हजारों की संख्या में सड़कों पर मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोग उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़कों के दोनों ओर हजारों की संख्या में गाड़ियां खड़ी हैं और लोग घंटों से ट्रैफिक में फंसे हुए हैं।
एक दिन पहले भी गुरुवार को हावड़ा के डोमजूर और अन्य इलाकों में इसी तरह से हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने 12 घंटे तक सड़क जाम रखा था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसा नहीं करने की मार्मिक अपील की थी और यह भी कहा था कि बंगाल में इस तरह की बयानबाजी नहीं हुई है इसलिए यहां प्रदर्शन करना ठीक नहीं। बावजूद इसके प्रदर्शनकारियों पर कोई असर नहीं है और लगातार दूसरे दिन भी जगह-जगह उग्र प्रदर्शन जारी हैं।