पुलिस पर बमबारी
कोलकाता । इस्लाम के प्रवर्तक पैगंबर मोहम्मद के कथित अवैध संबंधों के बारे में भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के खिलाफ पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन करने वालों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चेतावनी का कोई असर होता नहीं दिख रहा। एक दिन पहले ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हावड़ा में उग्र प्रदर्शन करते हुए दिन भर राष्ट्रीय राजमार्गों को जाम कर दिया था जिसकी वजह से हजारों गाड़ियां घंटो तक खड़ी रहीं। इसके बाद ममता ने चेतावनी देते हुए कहा था कि बंगाल में इस तरह का प्रदर्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा। बावजूद इसके शुक्रवार को भी हावड़ा के उलूबेरिया में विभिन्न जगहों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सड़कों को जाम कर दिया है और टायर आदि जलाकर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां तक कि रेलवे पटरियों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रेनों की आवाजाही रोक दी। बॉम्बे रोड के कुलगछिया पीरतला में भी सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर हंगामा किया जिसकी वजह से सैकड़ों गाड़ियां दोनों तरफ खड़ी है। आरोप है कि विरोध प्रदर्शन खत्म कराने पहुंची पुलिस पर बमबारी हुई है। बाद में पुलिस ने प्रदर्शन खत्म कराने के लिए हल्का बल प्रयोग किया है लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ है। बगनान, फुलेश्वर, चंगाइल समेत कई स्टेशनों पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नारेबाजी करते हुए ट्रेनें रोक दी हैं। खबर है कि हावड़ा के जिलाधिकारी धारा 144 लागू करने की तैयारी कर रहे हैं।