
रानीगंज। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को सनातन धर्म सत्संग मंडली द्वारा श्री श्री सिद्धिदाता शिव मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में 351 सुहागिन महिलाओं और कन्याओं ने मंगल कलश में पवित्र जल भरकर नगर की परिक्रमा की और मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। यात्रा के दौरान पूरे नगर में भक्ति की लहर दौड़ पड़ी। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में मंगल गीत गाती हुईं चलीं, वहीं युवा भक्त हर-हर महादेव के उद्घोष से माहौल को शिवमय बना रहे थे। ढोल-नगाड़ों और भजन संकीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया,वही इस मौके पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने बताया कि महाशिवरात्रि पर निकाली जाने वाली यह यात्रा नगर की सबसे भव्य धार्मिक परंपराओं में से एक है। इस आयोजन में वार्ड पार्षद नेहा साव,मंदिर कमेटी प्रमुख प्रवीण पांडे,मन्नू यादव,बिट्टू राम, राज खेतान,छोटू जायसवाल,टूटू बाउरी,धीरेन्द्र यादव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस मौके पर मंदिर कमेटी प्रमुख प्रवीण पांडे ने कहा की हर साल की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हमने यह भव्य कलश यात्रा निकाली। भक्तों की अपार श्रद्धा और आस्था ही इस आयोजन की सफलता का कारण है। ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।वही वार्ड पार्षद नेहा साव ने कहा की रानीगंज की जनता की शिव भक्ति देखने लायक है। महिलाओं और कन्याओं की इतनी बड़ी संख्या में भागीदारी अद्भुत है। भगवान शिव सभी पर कृपा बनाए रखें। इस भव्य आयोजन के साथ पूरा रानीगंज नगर शिवमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और आस्था के साथ महाशिवरात्रि के पर्व को धूमधाम से मनाया।
