बंगाल : डांसर की मौत के 48 घंटे बाद भी आरोपित फरार, पुलिस पर उठ रहे सवाल

कोलकाता, 26 फरवरी । पश्चिम बंगाल पुलिस को डांसर और इवेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल सुतंद्रा चटर्जी की मौत के मामले में अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। इस घटना को 48 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पांचों आरोपित युवक अब भी फरार हैं, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर विपक्ष और नागरिक समाज दोनों ही सवाल उठा रहे हैं।

यह हादसा सोमवार तड़के उस वक्त हुआ जब नशे में धुत और आक्रामक युवकों से बचने के लिए सुतंद्रा चटर्जी की कार का ड्राइवर गाड़ी की रफ्तार तेज कर उन्हें बचाने की कोशिश कर रहा था। आरोपित युवक राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी कार का पीछा कर रहे थे। इसी दौरान, तेज गति के कारण कार पानागढ़ (पश्चिम बर्दवान जिला) के पास पलट गई, जिससे सुतंद्रा की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, आरोपित युवक अपनी कार मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

अब तक किसी की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस की आलोचना हो रही है। विपक्षी दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया है कि जब आरोपितों की कार पुलिस के कब्जे में है और उसके मालिक की पहचान भी हो चुकी है, तो अब तक किसी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?

विपक्षी दलों ने इस मामले की तुलना आर.जी. कर अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले से की है। उनका आरोप है कि पुलिस आरोपितों को बचाने की कोशिश कर रही है क्योंकि उनके प्रभावशाली लोगों से संबंध हो सकते हैं।

इस बीच, राज्य पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि उन्हें इस मामले में अहम जानकारी मिली है। जांच में पता चला है कि जिस वाहन से आरोपितों ने पीछा किया था, उसका मालिक बबलू यादव खुद ही गाड़ी चला रहा था। वह पेशे से कारोबारी है। पुलिस का कहना है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।

उधर, इस हादसे से पीड़िता की मां तनुश्री चटर्जी पूरी तरह से टूट चुकी हैं। उन्होंने पिछले साल अपने पति को खो दिया था और अब बेटी की मौत ने उन्हें गहरे सदमे में डाल दिया है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह जानबूझकर दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?