
जामुड़िया। आसनसोल नगरनिगम के जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत केंदुलिया मोड़ स्थित केंदूलिया कब्रिस्तान की विभिन्न समस्याओं को लेकर केंदूलिया कब्रिस्तान कमेटी की ओर से जामुड़िया बोरो चेयरमैन शेख शानदार को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में कब्रिस्तान के मौजूद समस्याओं के समाधान की मांग की गई। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान फिरोज खान ने कहा केंदुलिया कब्रिस्तान में बिजली की सटीक व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां आने वाले लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। किसी को मिट्टी देने आने पर कब्रिस्तान में लाइट नहीं होने से लोगों की परेशानी होती है। वही शब ए बरात त्योहार के दौरान बिजली नहीं होने के कारण काफ़ी असुविद्या होती है। कब्रिस्तान में केवल एक मात्र हाईमास्ट लाइट है जो पर्याप्त नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि केंदूलिया कब्रिस्तान में निघा, चांदा, श्रीपुर, नजीरपाड़ा, निमडांगा, जेके नगर, माडर्न सातग्राम सहित कई इलाको के लोग अपने मृत परिजनों को दफ़न करने है, लेकिन कब्रिस्तान की स्थिति काफी दयनीय है। इसके अलावा कब्रिस्तान की चारदीवारी की रंग रंगाई नहीं होने के कारण चारदीवारी काफी जर्जर हो चुकी है। चार वर्ष पहले चारदीवारी का एक हिस्सा टूटकर गिर गया था जिसे कब्रिस्तान कमेटी द्वारा निर्माण कराया गया था। बोरो चेयरमैन शेख शानदार को सौपे गए ज्ञापन में कब्रिस्तान कमेटी ने जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान करने की अपील की। वही जामुड़िया बोरो एक चेयरमैन शेख शानदार ने आश्वासन दिया कि कब्रिस्तान की मरम्मत का यथासंभव प्रयास नगरनिगम प्रशासन द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर इस्तियाक अंसारी,मुख़्तार आलम,सिकंदर आलम, फिरोज खान आदि मौजूद थे।
