कोलकाता । पश्चिम बंगाल में आज यानी शुक्रवार जुम्मे के दिन नमाज के बाद राज्यभर की मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोग पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। जमीअतुल इमाम अल उलेमा सहित अन्य संगठनों ने इसका आह्वान किया है। इमाम और उलेमाओं के इस संगठन की ओर से कहा गया है कि मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद शांतिपूर्वक तरीके से एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। मस्जिद परिसर के अंदर और आसपास ही यह विरोध प्रदर्शन होगा और किसी भी तरह से सड़क आदि जाम नहीं करने को कहा गया है। संगठन की ओर से मुफ्ती मोहम्मद इमदादुल्लाह कासमी और शेख सिद्दीकुल्लाह ने समुदाय के लोगों से बड़ी से बड़ी संख्या में प्रदर्शन में हिस्सा लेने की गुजारिश की है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हावड़ा में विभिन्न जगहों पर राष्ट्रीय राजमार्गों को जाम कर दिया था जिसकी वजह से सारा दिन हजारों की संख्या में गाड़ियां फंसी रहीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे लेकर नाराजगी जताई थी और कहा था कि बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए।