दुर्गापुर के पानागढ़ में नशे में धुत्त युवकों से बचने के प्रयास में कार पलते से युवती की दर्दनाक मौत

दुर्गापुर के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ रनडीहा मोड़ जीटी रोड स्थित राइस मिल रोड पर रविवार मध्य रात एक भयावह सड़क दुर्घटना घटी. सड़क दुर्घटना में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई।पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चन्दन नगर से एक कार्यक्रम में बिहार के गया जा रही उक्त कार को पानागढ़ बाईपास के पास से धावा कर अशालीन इशारे और साइड नहीं देने के क्रम में बिहार जा रही कार को अन्य कार द्वारा मारी गई टक्कर के बाद अनियंत्रित कार मौजूद टायलेट की दीवार और पोल को टक्कर मारते हुए पलटने से कार में सामने बैठी एक युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस कार में मौजूद चालक समेत अन्य चार लोग घायल हो गए. इस घटना की सूचना पाकर देर रात स्थानीय थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना ग्रस्त दोनों कारों को जब्त कर थाना ले गई. वहीं पलटी कार में मौजूद घायलों को बरामद कर पानागढ़ ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया जबकि चार को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. अन्य कार में मौजूद लोग रात में ही घटना के बाद अपनी कार को छोड़ कर भाग गए. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. पुलिस ने इस हादसे में मारी गई युवती का नाम सुतंद्रा चटर्जी (27) बताया है. सुतंद्रा मूल रूप से हुगली जिले के चन्दन नगर के नादुआ राय पाड़ा की रहने वाली थी. वह पेशे से एक इवेंट मैनजमेंट ग्रुप की हेड थी. एक कार्यक्रम को लेकर सुतंद्रा अपने कार से अपने ग्रुप के चार साथियों के साथ बिहार के गया जा रही थी. बाकी टीम के लोग ट्रेन से रात में गया के लिए निकले थे.वही इस घटना को बारे मे सुतंद्रा के कार चालक राजदेव शर्मा ने बताया कि मैडम सामने की सीट पर कार में बैठी थी बाकी लोग पीछे बैठे थे.चालक ने बताया कि बुदबुद बाईपास के पहले पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के बाद वे लोग आगे बढ़े ही थे कि पीछे से एक सफेद कार उन लोगों का पीछा करने लगी. चालक ने बताया कि उक्त कार आगे पीछे कर हम लोगों को परेशान करने लगा. इसके बाद कार में बैठे लोग मैडम को देख अशालीन इशारे करने लगे. हम लोग डर गए. इसके बाद हम लोग अपनी कार को थोड़ा साइड लगाकर रुक गए. थोड़ी देर बाद जब हमलोग पुनः आगे बढ़े तो उक्त सफेद कार फिर हम लोगों की कार का पीछा करने लगा. इसके बाद अचानक उक्त कार ने हमारी कार को टक्कर मारी. हम लोग घबरा गए. इसके बाद किसी तरह हमलोग वहां से निकलना चाहे तो पानागढ के पास उक्त मोड पर हमारी कार को टक्कर मार दिया गया अनियंत्रित होकर मै अपनी कार को संभालता मेरी कार मोड पर मौजूद एक पोल और टायलेट की दीवार को तोड़ती हुई पलट गई.किसी तरह हम लोग कार से बाहर निकले उक्त कार भी हमारी टक्कर के कारण रुक गई थी उस कार का भी सामने टायर फट गया. उक्त कार वालों को हम लोग जैसे ही पकड़े वे लोग हम लोगों से हाथापाई पर उतर गए. इसके बाद हम लोग उक्त सफेद कार का चाबी निकाल लिए. उसके बाद सफेद कार में मौजूद चार लोग मौके से भाग गए. इस बीच हमारी मैडम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. पुलिस के पहुंचने के बाद हम लोगों को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मैडम को मृत घोषित कर दिया. हम लोग इस घटना से काफी आतंकित है. इधर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से तफ्तीश शुरू की गई है. सफेद कार में कई प्लास्टिक के गिलास आदि पाया गया है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि सफेद कार में मौजूद लोग शराब के नशे में थे. दूसरी कार में युवती को देख उन लोगों ने छेड़खानी की कोशिश आदि की है जिसके कारण ही यह हादसा हुआ है.फिलहाल इस घटना को लेकर इलाके के सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाला जा रहा है. घटना की असल सच्चाई क्या है. इसकी जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट कुछ कहा जा सकता है. पुलिस ने बताया कि उक्त सफेद कार पानागढ़ कबाड़ी पट्टी के एक व्यवसाई का बताया जा रहा है. कल रात मौके से इस कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. बाकी उक्त कार के लोगों की तलाश की जा रही है. इधर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया है. उस घटना की सूचना के बाद ट्रेन से जो टीम बिहार के गया जा रही थी वह लोग भी ट्रेन से उतर कर पानागढ़ पहुंच गए है, मालूम चला है कि सुतंद्रा चटर्जी ही एक मात्र अपने घर की कमाने वाली लड़की थी. कुछ माह पूर्व ही पिता सुकांत चटर्जी के निधन के बाद एक मात्र संतान सुतंद्रा चटर्जी ही अपनी मां के साथ रहती थी. सुतंद्रा अपनी टीम के कुछ लोगों को ट्रेन से और स्वयं अपने टिम के चार लोगों के साथ बिहार के गया मे एक प्रोग्राम में जा रही थी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?