कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटा हावड़ा का समरितान मिशन स्कूल दुनिया भर के टॉप 10 प्रेरणादायक स्कूलों में शामिल हुआ है। यूके केंद्रित संस्थान टी-4 एजुकेशन मे अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त संस्थाओं के साथ मिलकर दुनिया भर में ऐसे स्कूलों पर एक शोध किया है और उसकी सूची तैयार की है। उस में टॉप टेन में हावड़ा के स्कूल को शामिल किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुशी जताई है व शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा है, “यह जानकर और साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि हावड़ा का समरितान मिशन स्कूल दुनिया भर के 10 शीर्ष प्रेरणादायक स्कूलों में से एक है। यूके स्थित शोध संस्थान टी-4 ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित निकायों के साथ साझेदारी में विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों को पुरस्कार के लिए चुना है। उन स्कूलों को चुना गया है जो प्रतिकूल परिस्थितियों को काबू पाने में प्रेरणादायक रहे हैं और उसमें हावड़ा का यह स्कूल टॉप टेन में शामिल है। इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं।