आसनसोल। आसनसोल शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी एवं व्यवसायी कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से प्रयागराज महाकुंभ अमृत स्नान के लिए शिल्पांचल के हजारों पूर्णार्थियों निःशुल्क सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान किया। यह शुभ यात्रा शनिवार को आसनसोल के कालीपहाड़ी स्थित मां घाघर बुढ़ी मंदिर परिसर से रवाना हुआ। इस यात्रा में भोजन, आवास,और परिवहन की पूरी व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। इस भव्य यात्रा से पहले कृष्णा प्रसाद के द्वारा श्रद्धालुओं के महाकुंभ यात्रा की सफलता और मंगलमय होने के लिए माँ घाघर बूढ़ी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान एवं विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन मां घाघर बूढ़ी मंदिर में की गई। इस उपरांत शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ अमृत स्नान के लिए जाने वाले बसों को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं का जत्था भक्ति भाव से प्रयागराज के लिए निकला। ज्ञात हो कि इस यात्रा की भव्य तैयारियां के लिए श्रद्धालुओं को फॉर्म भरकर पंजीकरण कराया गया था, जिसे सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए कल्ला मोड़ पर विभिन्न कैंप लगाए गए थे। वही यात्रा के दौरान हर बस में सुरक्षा कर्मी और वालंटियर्स तैनात किए गए, जिससे भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। यात्रा पूरी तरह से निःशुल्क, जिसमें रहने, खाने-पीने और अन्य सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई। इस मौके पर समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने कहां कि यह आसनसोल शिल्पाचल के लिए ऐतिहासिक क्षण है “मां घाघर बूढ़ी की कृपा से हजारों श्रद्धालुओं को महाकुंभ प्रयागराज के दर्शन करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।“यह केवल तीर्थ यात्रा नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति और आध्यात्मिकता को बढ़ावा देने का एक पवित्र प्रयास है।”वही इस भव्य आयोजन के लिए
श्रद्धालुओं ने सराहना करते हुए कहा कि “कृष्णा प्रसाद जी ने जो सेवा कार्य किया है, वह सराहनीय और प्रेरणादायक है।