कोलकाता/आसनसोल। कोलकाता सेंट जेवियर्स विश्वविद्यालय में इक्स इनोवाई उत्सव का भव्य आयोजन जेवियर्स कॉमर्स एंड मैनेजमेंट सोसाइटी के सान्निध्य में किया गया। इस आयोजन में पश्चिम बंगाल के सुप्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी व मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया और उन्हें सम्मानित भी किया गया।
भेंट वार्ता में अग्रवाला ने बताया कि उच्च शैक्षणिक मानकों, विविध शैक्षिक कार्यक्रमों, प्रतिष्ठित संकाय, शानदार पूर्व छात्रों, विभिन्न सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों और आधुनिक बुनियादी ढांचे की एक सम्मानित विरासत है। विश्वविद्यालय ने अपने अस्तित्व के अनेक वर्षों में, उच्चतम वैश्विक मानकों और उच्च शिक्षा में सर्वोत्तम प्रथाओं को कायम रखा है। राष्ट्र निर्माण की इसकी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता और सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों का दृढ़ता से पालन करने की सदिच्छा इसके आदर्श वाक्य: ‘निष्ठा धृति सत्यम्’ (समर्पण, स्थिरता और सत्य) में परिलक्षित है। यह मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है। इस इस विश्वविद्यालय में सम्मानित किया गया।