Maharashtra Cyber Cell Sent A Summon To Rakhi Sawant: IGL का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से राखी सावंत को सम्मन भेजा गया है। इससे पहले समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्व मुखीजा को महाराष्ट्र साइबर सेल ने सम्मन भेजा था।
अब उन्होंने राखी सावंत को भी बुलाया है। राखी सावंत ने भी IGL में जज के तौर पर भाग लिया था। चलिए इस पूरे मामले के बारे में जानते हैं-
रैना को दो सम्मन भेजे गए हैं लेकिन अभी तक उनका ब्यान दर्ज नहीं हुआ है। उन्होंने 17 मार्च तक का समय मांगा हुआ है क्योंकि अभी वह भारत में नहीं है लेकिन साइबर सेल ने समय देने से इनकार कर दिया है
इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद में अब समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के मामले में राखी सावंत का ब्यान भी दर्ज किया जाएगा। यशस्वी यादव, आईजी, महाराष्ट्र साइबर ने ANI को जानकारी देते हुए बताया “महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को सम्मन भेजा है। राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर ने 27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। 24 फरवरी को आशीष चंचलानी और रणवीर अल्लाहबादिया को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। समय रैना ने 17 मार्च तक का समय मांगा था, जिसे महाराष्ट्र साइबर ने देने से इनकार कर दिया”।