
दुर्गापुर। दुर्गापुर के गोपालपुर स्थित केशव कानन बहुमंजिला आवास में बुधवार की देर रात चोरी की घटना से वहां के निवासियों में भय का माहौल है। यह चोरी बेहद चौंकाने वाली रही, क्योंकि महज दो चोरों ने एक साथ छह बंद फ्लैटों के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की चोरी पहले कभी नहीं हुई थी, लेकिन अब वे बेहद डरे हुए हैं। कई निवासी चिंता जाहिर कर रहे हैं कि अगर चोर अगली बार किसी ऐसे फ्लैट में घुस जाएं, जहां लोग मौजूद हों, तो वे मारपीट कर लूट कर सकते हैं। आवास परिसर में सुरक्षा के लिए दो गार्ड तैनात हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी के बावजूद चोरो ने चोरी की घटना को आजम दिया। वहा सुरक्षा मे तैनात गार्ड्स ने बताया कि वे रात करीब एक बजे के बाद सो गए थे और संभवतः उसी समय चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे होंगे। इसके बाद उन्होंने किसी लोहे की रॉड या सब्बल जैसे औजार से ताले तोड़े और खाली फ्लैटों में चोरी कर फरार हो गए। पुलिस और स्थानीय निवासियों को संदेह है कि इस चोरी में बाहरी राजमिस्त्री या निर्माण कार्य से जुड़े किसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है, जो इलाके के बारे मे या फ्लैटों के बारे में अच्छी तरह जानता था।
