पांडवेश्वर। ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सतीश झा और तकनीकी निदेशक नीलाद्रि रॉय के साथ काजोड़ा क्षेत्र के जामबाद ओसीपी का निरिक्षण किया एवं सम्बन्धित अधिकारीयों एवं कोलियरी प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, सीएमडी और तकनीकी निदेशक को जामबाद ओसीपी पहुंचने पर काजोरा क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार ने फूल का गुलदस्ता देकर आत्मीय स्वागत किया, सीएमडी ने परासकोल जामबाद परियोजना के प्रगति के बारे में भी जानकारी लिया एवं सम्बन्धित अधिकारीयों को तीव्र गति से कार्य को आगे बढ़ाने हेतु दिशा निर्देश दिया.
