वेलेन्टाइन डे

वेलेन्टाइन डे

वेलेन्टाइन डे की शाम होते-होते
सभी प्रेमी जोड़े अपने-अपने घर चले गए ,
पर दो प्रेमी पार्क में बैठे ही रह गए .
पुलिस की नजर उस प्रेमी जोड़े पर थी ,
और प्रेमी जोड़े की पुलिस पर .
दोनों एक दूसरे के
जाने का इंतजार कर रहे थे ,

अन्त में पुलिसवाले ने कहा-
‘ऐ लैला-मजनू की अवलादों
वेलेन्टाइन डे खतम हो चुका है
ये सब हरकत छोड़ो, घर जाओ.’

प्रेमी ने बिगड़कर कहा
क्या बकते हो ? हम शादी-शुदा हैं ,

‘जब शादी-शुदा हो तो
वनवास क्यों झेल रहे हो
घर जाओ वहीं प्रेम करो

‘यह तो आप न कह रहे हैं ,
पर हम घर नहीं जा सकते
क्यों नहीं जा सकते ?
अरे ! किसके घर जायें ?

“मेरे घर मेरी बीवी
इसे काटने को दौड़ती है –
और इसके घर इसका पति
ए.के 47 लेकर मुझे खोज़ रहा है .”

डॉ.गिरिधर राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?