
कोलकाता 13 फरवरी। आकाशवाणी कोलकाता ने सफलतापूर्वक “सेफ साइबर” के नाम से साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट योजना के तहत आयोजित किया गया था। जोड़ासांको स्थित रवींद्र मंच में हुए इस कार्यक्रम में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और आम जनता सहित विभिन्न आयु वर्ग और पेशेवर क्षेत्रों के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों, कानून प्रवर्तन अधिकारियों और बैंकिंग पेशेवरों के एक प्रतिष्ठित पैनल ने उभरते साइबर खतरों और डिजिटल सुरक्षा उपायों पर चर्चा की। इस दौरान एक इंटरएक्टिव सत्र भी आयोजित किया गया, जहां उपस्थित लोगों ने विशेषज्ञों से सीधे साइबर सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। पैनलिस्टों में शामिल थे – बिपिन कुमार साहू– उप महाप्रबंधक (वित्त और संचालन), भारतीय स्टेट बैंक, राजर्षि राय चौधुरी – साइबर वकील,कलकत्ता उच्च न्यायालय,सम्यजीत मुखर्जी– प्रबंधक साइबर सुरक्षा, इंडियन स्कूल ऑफ एथिकल हैकिंग तथा
बिदित कुमार मंडल – उप पुलिस अधीक्षक, पश्चिम बंगाल पुलिस.
कार्यक्रम के समापन पर, सभी प्रतिभागियों ने साइबर सुरक्षा जागरूकता को आगे बढ़ाने और रेडियो को शिक्षा एवं सामाजिक सशक्तिकरण के एक प्रभावी माध्यम के रूप में मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।