
–– प्रतिक्रिया —
पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बुधवार को विधानसभा में वर्ष 2025-26 का जो बजट पेश किया ऐसा लगता है वह अगले वर्ष यानी 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव का ध्यान में रखते हुए किया गया है। बजट में आम और साधारण लोगों पर कुछ ध्यान न देकर सरकारी कर्मचारी को तब्बजो दी गई है। लख्खी भंडार की राशि को जस का तस रख सरकारी कर्मचारियों के डीए में इजाफा करना, यह दर्शाता है कि राज्य सरकार आखिर आम लोगों की कितनी रहनुमा है ! बजट पर कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि आम जनता को झुनझुना के सिवाय कुछ नहीं मिला।