Parliament Budget Session 2025: संसद के बजट सत्र 2025 के पहले चरण का आज 13 फरवरी को आखिरी दिन है। जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल पेश करेंगी, जिसे मोदी कैबिनेट से मंज़ूरी मिल चुकी है।
इसके साथ ही वक़्फ़ संशोधन बिल पर गठित जेपीसी की रिपोर्ट लोकसभा और राज्यसभा के पटल पर रखी जाएगी। ऐसे में गुरुवार को संसद में जोरदार हंगामें के आसार हैं।
नए इनकम टैक्स बिल 2025 भी लोकसभा में पेश किया जाएगा। नए बिल से कर प्रणाली में खासा बदलाव आने की उम्मीद है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नए बिल को पेश करते समय इसमें शामिल स्पष्टता और सरलता पर खासतौर से जोर देंगी। इस कानून का उद्देश्य मौजूदा अधिनियम के अप्रासंगिक प्रावधानों को निरस्त करना और नए फीचर्स को शामिल करना है। नया विधेयक न सिर्फ छोटा किया गया है, बल्कि इसमें सरल भाषा का उपयोग भी किया गया है। जाहिर है कि निवेशकों और करदाताओं को नए बिल के साथ कुछ नई शब्दावलियों का भी सामना करना पड़ेगा।
लोकसभा की कार्यवाही सूची के अनुसार, जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल वक़्फ़ संशोधन बिल से संबंधित रिपोर्ट और साक्ष्यों का रिकॉर्ड सदन के पटल पर रखेंगे। यह रिपोर्ट राज्यसभा के पटल पर भी रखी जाएगी। इससे पहले 30 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को जेपीसी की रिपोर्ट सौंपी गई थी। जेपीसी की 655 पृष्ठों वाली इस रिपोर्ट को बहुमत से स्वीकार किया गया था। जिसमें भाजपा के सदस्यों की ओर से दिए गए सुझाव समाहित हैं। विपक्षी सदस्यों ने इसे असंवैधानिक करार दिया है।