रानीगंज। रानीगंज एनएसबी रोड स्थित श्री शनि मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय श्री श्री श्याम पित्तरजी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अखंड ज्योत प्रज्वलन,शिव चर्चा और भजन संकीर्तन के साथ भक्तों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आगमन शुरू हो गया। भक्तों ने श्री श्याम पित्तरजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया था, जिससे भक्तिमय माहौल बना रहा। इस पावन अवसर मंदिर के पुजारी मातादिन शर्मा,राजू शर्मा,अमित शर्मा,कृष्णा शर्मा, आदित्य शर्मा समेत शर्मा परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। आयोजकों ने सफल आयोजन के लिए श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मंदिर पुजारी मातादिन शर्मा ने कहा की हर साल की तरह इस वर्ष भी श्याम पित्तरजी महोत्सव मनाया गया,मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी,भजन-कीर्तन और अखंड ज्योत के माध्यम से भक्तों ने अपनी श्रद्धा व्यक्त की और ईश्वर से सभी के सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। इस मौके पर मंदिर का वातावरण अत्यंत भक्तिमय था।