सांकतोड़िया : मंगलवार को माध्यमिक परीक्षा देने जा रहा एक परीक्षार्थी मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पुरुलिया के जयपुर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस और माध्यमिक परीक्षा निगरानी टीम के सदस्यों ने बताया कि जयपुर के सेरामपुर हाई स्कूल का छात्र रामप्रसाद महतो का परीक्षा केंद्र
जयपुर आरबीबी हाई स्कूल में पड़ा है। उस दिन जब छात्र अपनी मोटरसाइकिल चला रहा था तो वह एक खड़ी मोटरसाइकिल से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के उपरांत परीक्षार्थी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से बेहतर उपचार के लिए पुरुलिया के देवन महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद छात्र का पुरुलिया के देवन महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में परीक्षा लिया गया।
पुरुलिया सदर अस्पताल में माध्यमिक परीक्षा के पुरुलिया जिला संयोजक डॉ. सोमनाथ कोइरी ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद परीक्षार्थी के लिए परीक्षा देने की सारी व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि दो और अभ्यर्थियों को बीमार पड़ने के बाद पुरुलिया अस्पताल में परीक्षा दी। उनके लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गईं।