कोलकाता । गत सोमवार को भवानीपुर थाना क्षेत्र के हरिश मुखर्जी स्ट्रीट में प्लैट के अंदर मौत के घाट उतार दिए गए गुजराती दंपत्ति के घर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार अपराहन पहुंची हैं। उत्तर बंगाल का दो दिवसीय दौरा पूरा कर अपराह्न के समय मुख्यमंत्री कोलकाता लौटी थीं और यहां पहुंचते ही पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को साथ लेकर वह घटनास्थल पर पहुंच गईं। वारदात को जहां अंजाम दिया गया है वहां से थोड़ी ही दूरी पर मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी का आवास है जबकि इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीएम का भी आवास पड़ता है। मुख्यमंत्री की भाभी कजरी बनर्जी यहां से पार्षद हैं। अपराह्न के समय मुख्यमंत्री जब यहां पहुंची तो बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए थे। उन्होंने मारे गए दंपत्ति की बेटी और अन्य रिश्तेदारों से बात की है। ममता ने आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस आयुक्त ने उन्हें बताया है कि हत्यारे, मारे गए दंपत्ति अशोक शाह और रश्मिता के परिचित रहे हैं। जांच के दौरान इसके पुख्ता सबूत मिल रहे हैं। यह भी पता चला है कि हत्यारे एक से अधिक की संख्या में थे। पुलिस आयुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया है कि आसपास का सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है और जल्द ही हत्यारों की शिनाख्त के लिए लगातार कोशिश की जा रही है।