कोलकाता । कैंसर एवम् थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों की सहायतार्थ लायन्स क्लब ऑफ कलकत्ता ग्रैंड द्वारा प्रीतम स्विचेज लायोनाथोन का आयोजन 16 फरवरी को लायन्स चिल्ड्रेन पार्क में किया जायेगा । क्लब की अध्यक्ष दीपा जुथानी, सचिव अलका धानुका ने बताया विधायक देवाशीष कुमार, लायन्स डिस्ट्रिक्ट 322बी1 की डी जी सलोनी साल्वी, डिस्ट्रिक्ट 322बी2 के डी जी विजय जोधानी एवम् अतिथियों की उपस्थिति में 5 किलोमीटर के वॉक मैराथन में लायन बंधुओं सहित नागरिक शामिल होंगे । वृद्ध नागरिक 3 किलोमीटर के वॉक मैराथन में शामिल होंगे । देशप्रिय पार्क नॉर्थ गेट से वॉक मैराथन प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्ग का भ्रमण करते हुए देशप्रिय पार्क नॉर्थ गेट में समाप्त होगी । लायन प्रकाश खेतान, अनीता लाहोटी, नीतू बैद, सुशील सोनी, महेश तिवारी, गिरिराज चांडक, पराग जुथानी, मीनाक्षी केडिया एवम् लायन बन्धु सक्रिय हैं ।