कोलकाता । बांग्ला फिल्मों के मशहूर अभिनेता सह तृणमूल कांग्रेस के विधायक कंचन मल्लिक ने अपनी पत्नी पिंकी बनर्जी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। उन्होंने दावा किया है कि पिंकी ने न्यायालय के आदेश की अवमानना कर उन्हें अपने बच्चे से नहीं मिलने दिया है। दोनों का नौ साल का बेटा है जो तलाक के बाद पत्नी के साथ रह रहा है। अलीपुर कोर्ट ने पिंकी को आदेश दिया था कि किसी निष्पक्ष जगह पर बेटे को लेकर पिंकी आएंगी और वही जाकर कंचन बच्चे से मुलाकात करेंगे। आरोप है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद पत्नी बच्चे को लेकर नहीं आतीं। इसी को लेकर न्यायालय की अवमानना का दावा कर हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। न्यायमूर्ति विश्वजीत बसु की एकल पीठ में आगामी 28 जून को मामले को सुनवाई के लिए लिस्टेड किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अलीपुर कोर्ट ने अभिनेत्री सावित्री चटर्जी के घर जाकर कंचन को बेटे से मुलाकात करने को कहा था। पिंकी को आदेश दिया गया था कि बच्चे को लेकर सावित्री के घर जाएं लेकिन उन्होंने दावा किया था कि सावित्री कंचन के बेहद करीबी है इसलिए वह अपने बच्चे को उनके घर नहीं ले जाएंगी। इसके बाद कोर्ट में किसी निष्पक्ष जगह का चुनाव करने की छूट दी थी। लेकिन आरोप है कि पिंकी ने किसी भी सूरत में बच्चे को पिता से मिलने से रोक दिया है।