रानीगंज । श्री श्याम मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस के दूसरे दिन श्रद्धालु भक्तों के लिए एक विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर भव्य राणी सती दादी जी का मंगल पाठ आयोजित किया गया, जिसका सानंद कोलकाता के सुप्रसिद्ध गायक केशव मधुकर जी ने किया। उन्होंने अपनी सुमधुर वाणी में भजन-कीर्तन एवं मंगल पाठ प्रस्तुत कर भक्तों को भक्ति रस में डुबो दिया। मुख्य रूप से उपस्थित सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख मनोज ओझा एवं उसके परिवार के द्वारा पूजा अर्चना की गई
राणी सती दादी जी को शक्ति और साहस की प्रतीक माना जाता है। उनकी पूजा श्रद्धालु नारी शक्ति, समर्पण और रक्षा के प्रतीक रूप में करते हैं। दादी जी की कथा हमें निष्ठा, धैर्य और धर्म के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देती है। झुंझुनू (राजस्थान) स्थित रानी सती मंदिर उनकी महिमा का प्रमुख केंद्र है, जहां देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
भक्तों ने की भव्य आरती और प्रसाद ग्रहण
इस मंगल अवसर पर मंदिर को सुंदर फूलों और दीपों से सजाया गया था। भक्तों ने मंगल पाठ, भजन-कीर्तन और आरती में भाग लिया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के अंत में भव्य प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
श्रद्धालुओं ने व्यक्त की आस्था
मंगल पाठ में शामिल श्रद्धालुओं ने बताया कि इस आयोजन से उन्हें असीम शांति और शक्ति की अनुभूति हुई। वे हर वर्ष इस भव्य आयोजन में शामिल होने की इच्छा रखते हैं।
श्री श्याम मंदिर समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी भक्तों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी प्रकार धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।
जय रानी सती दादी जी