जामुड़िया। ईसीएल के सातग्राम-श्रीपुर एरिया अंतर्गत चरणपुर खुले खदान में कोयला उत्खनन के लिए हो रही ब्लास्टिंग के विरोध में चरणपुर हाटतल्ला के निवासियों ने भानोड़ा वेस्ट ब्लॉक कोलियरी गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीते एक वर्ष से ओसीपी में ब्लास्टिंग हो रही है, जिसकी वजह से पत्थर छिटक कर आते हैं एवं आसपास गंदगी फैलती है. इससे हम लोग काफी परेशान हैं. परेशान होकर आज हम लोग इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए हम लोगों ने फैसला लिया है कि जब तक प्रबंधन की ओर से उन्हें पुनर्वास नहीं दिया जाता, तब तक ओसीपी में ब्लास्टिंग सहित कोई कामकाज नहीं करने दिया जाएगा.उन्होंने साफ कहा कि आने वाले समय में वह व्यापक तौर पर आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ी तो ओसीपी में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे.