दुर्गापुर ।दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत बिधाननगर क्षेत्र स्थित एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर लूट का प्रयास करने वाले दो अपराधियों को स्थानीय नागरिकों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। यह घटना गुरुवार सुबह 11 बजे घटी, जब बिधाननगर फांड़ी के अड्डा मार्केट के पास एक निजी बैंक के एटीएम में दो संदिग्ध युवकों ने प्रवेश किया। दोनों अपराधी मशीन का स्क्रू खोलने का प्रयास कर रहे थे, तभी वहां तैनात सफाईकर्मी की उन पर नजर पड़ी। सफाईकर्मी के शोर मचाने पर वहा मौजूद लोग और एटीएम सुरक्षा कर्मी सतर्क हो गए। मौके की नज़ाकत भांपते हुए एक अपराधी भागने में सफल रहा, किंतु दूसरा स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया। उसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से फरार अपराधी की पहचान कर कुछ ही घंटों में एक अन्य अपराधी को पास के बाजार से पकड़ लिया। प्राथमिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि दोनों अपराधी किसी अन्य राज्य के निवासी हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की जानकारी प्राप्त की जा सके। इस घटना ने बिधाननगर क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न कर दिया है।स्थानीय फल व्यवसायी विश्वजीत दास ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं आम जनता की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करती हैं। हालांकि, अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी से नागरिकों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस को निगरानी बढ़ाने की जरूरत है।
