
आसनसोल। सेल-आईएसपी बर्नपुर द्वारा नियामतपुर के लच्छीपुर में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया।सीएसआर के तहत सेल आईएसपी द्वारा कुल्टी के नियामतपुर स्थित लच्छीपुर रेड लाइट एरिया में स्थानीय बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य जांच की सुविधा के लिए इस सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है इसका उद्घाटन आज सेल आईएसपी के महाप्रबंधक सीएसआर विनोद कुमार और सहायक महाप्रबंधक दिनेश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर सामाजिक संस्था फीड के संस्थापक चंद्रशेखर कुंडू, दुर्बार महिला समिति की मरजीना शेख, बोरो चेयरमैन रवि लाल टुडू, पार्षद जाकिर हुसैन आदि उपस्थित थे। गौरतलब कि कोरोना काल से ही फीड द्वारा यहां केंद्र का संचालन किया जा रहा है जहां बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी जाती है मरजीना शेख ने कहा कि फीड द्वारा चंद्रशेखर कुंडू के नेतृत्व में यहां केंद्र का संचालन कोरोना के समय से ही किया जा रहा है। इस कमिटीक सेंटर का निर्माण होने से उनलोगों को काफी सुविधा होगी।
