
आसनसोल: इंटरनेटरनेशन इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल ने भारत की आजादी में शामिल शहीदों को याद करते हुए गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया।संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा ने आसनसोल स्थित कार्यालय के समक्ष झंडा फहराया और शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इन शहीदों के कारण ही हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं।फिरंगियों ने तो हमारा जीना हराम कर दिया था।हम गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए थे,लेकिन कृंतिकारी योद्धाओं ने अपनी कुर्बानी देकर हमें आजादी दिलाई।इस मौके पर श्री सिन्हा भावुक हो आए।इस अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष संजय दास,उपाध्यक्ष आशीष कुमार,प्रियव्रत सरकार,शांतनु,संजय दास,गौतम ठाकुर, गोपा,डॉक्टर सीएन प्रसाद,रामानंद गिरी, हरेराम प्रसाद, अनिमा सेन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।सभी ने शहीदों की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित किए।सभी ने राष्ट्र गान गाकर समां बांध दिया।अन्य वक्ताओं ने कहा कि शहीदों की कुर्बानियों को कतई नहीं भूलनी चाहिए।उनका कर्ज हम कभी चुका नहीं पाएंगे।

