
। दुआरे सरकार की योजना पर कई महिलाओं ने नाराजगी जाहिर की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश की महिलाओं और पुरुषों के लिए कई जनकल्याणकारी परियोजना शुरू की है। द्वारे सरकार ऐसी ही एक परियोजना है कल पश्चिम बर्दवान जिला शासक ने एक प्रेस मीट कर इसकी जानकारी दी थी। रानीगंज के 89 वार्ड और 35 वार्ड में भी शिविर लगाए गए थे। योजना को पाने के लिए सुबह से ही शिविर के विभिन्न स्टॉल पर लोगों की लंबी कतार देखी गई। मगर जब कुछ महिलाओं से बात की कि तो उन लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि उनमें से कोई 2 साल तो कोई पिछले 3 साल से फॉर्म भर रहीं हैं मगर कोई काम नहीं हो पा रहा है जिस को लेकर कई महिलाओं ने अपना दुख भी जाहिर किया । एक महिला ने कहा कि विधवा पेंशन के लिए उन्होंने 2 बार पहले फॉर्म भरा थ मगर पैसा नही मिला। तिसरी बार भर रही है । मगर कोई लाभ नहीं मिल रहा है जिससे हम लोग परेशान हैं ममता दीदी हम लोग के लिए सोच विचार कर रही हैं मगर ना जाने किस वजह से हम लोगों का काम अटक जा रहा है इस मुद्दे पर जब हमने 89 वार्ड के काउंसलर मुजम्मिल सहजादा से बात की तो उन्होंने कहा कि जो महिला परेशान हो रही हैं उन लोगो भरोसा नहीं हो रहा है कोई महिला दोबारा से फॉर्म भर रही है वो अपना ओटीपी एकाउंट चेक करे और एएमसी में अलग एक डिपार्टमेंट है वहां जाकर चेक कराये। मुजम्मिल शहजादा ने कहा के दीदी पे भरोसा रखे सभी को योजना का लाभ मिलेगा। इस बारे में जब हमने 35 वार्ड पार्षद अख्तरी खातून से बात यह है कि तो उन्होंने भी कहा कि 35 नंबर वार्ड में बहुत महिलाओ को योजना का लाभ मिल रहा है और कुछ महिलाओ को नहीं मिल रहा है जिसका कारण है के वह लोग डॉक्यूमेंट गलत फॉर्म में भर रही है जिस की वजह से उन लोगो का काम रुक जा रहा है इसके लिए हम लोग देख रहे हैं।
