
— गंगासागर मेला 2025 —
कोलकाता, 16 जनवरी। श्री राणीसतीजी प्रचार समिति के 45वें सेवा शिविर में 75 हजार से अधिक गंगासागर तीर्थयात्रियों की सेवा की गई। पार्षद द्वय मीना देवी पुरोहित (वार्ड 22) व महेश शर्मा (वार्ड 42) ने केवल शिविर का दौरा किया, बल्कि सेवा कार्यों की प्रशंसा की। समिति के सचिव दीपक जालान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 12 जनवरी को शिविर का उद्घाटन हुआ था। सेवा शिविर में नि:शुल्क आवास, प्राथमिक चिकित्सा, नेत्र परीक्षण, भोजन, चाय व बिस्कुट की व्यवस्था मुहैया कराई।
शिविर को सफल बनाने में तुलसीराम राजगढ़िया, विनय मस्करा, कमल रिवीयेवाला, पवन लोहिय, मनीष झुनझुनवाल , राजकुमार बागला, प्रवीण अग्रवाल व मनोज अग्रवाल समेत कई अन्य सदस्य सक्रियता से जुटे हैं।