कोलकाता । भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज के सानिध्य में श्री रामेश्वरनाथ महादेव मन्दिर में गंगासागर मेले में पधारे साधु – महात्माओं के स्वागतार्थ भंडारा – महाप्रसाद 18 जनवरी को होगा । ब्रह्ममयी काली मन्दिर के महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंद महाराज ने भागवताचार्य त्रिभुवन पुरी महाराज से मुलाकात कर पश्चिम बंगाल में सनातन हिन्दू धर्म, संस्कृति के प्रचार – प्रसार, गोसंवर्द्धन, गोसंरक्षण एवम् बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार, उत्पीड़न एवम् धार्मिक चर्चा की । त्रिभुवन पुरी महाराज ने स्वामी परमात्मानंद महाराज का स्वागत किया । समाजसेवी अरविन्द बियानी, अनिल जालान, ललित गुप्ता (गुप्ता ब्रदर्स), लाल बहादुर पाठक एवम् कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।