
कुल्टी।कुल्टी शिमुलग्राम एवं इंदिरा गांधी सहित विभिन्न इलाके में बीते दो माह से पानी की आपूर्ति नही की जा रही है।इसे लेकर स्थानीय लोगों ने कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी से पानी आपूर्ति करने की अपील की।लोगों की मांग पर तृणमूल कांग्रेस जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी ने पार्टी समर्थकों एवं स्थानीय लोगों के साथ कुल्टी कारखाना गेट के समक्ष दिनभर विरोध प्रदर्शन किया।सेल ग्रोथ वर्क्स कुल्टी में कार्यरत सीआईसीएफ के अधिकारी एवं जवानों की ओर से बेरियर लगाया गया था।लेकिन बेरियर पार कर कुल्टी कारखाना का घेराव किया गया।काफी देर के बाद जब सेल प्रबंधन की ओर से कोई जबाव नही मिला,तो प्रदर्शनकारी उग्र हो गये।प्रदर्शन में शामिल लोगों एवं महिलाओं ने सीआईसीएफ के जवान के समक्ष सेल के सीजीएम के वाहन का घेराव किया।कुल्टी पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर सीजीएम को कुल्टी कारखाना के अंदर प्रवेश कराया।बाद में तृणमूल ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष कंचन राय एवं अल्पसंख्यक सेल के जिला सचिव अमजद अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सेल प्रबंधन के सीजीएम से मिलकर तत्काल कुल्टी में पेयजलापूर्ति करने की मांग की।पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष कंचन राय ने कहा कि सेल प्रबंधन ने प्रतिनिधिमंडल के साथ दुर्व्यवहार किया।उन्होंने इधर उधर की बात की लेकिन पानी आपूर्ति को लेकर कोई आश्वासन नही दिया।वही कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी ने कहा कि सेल के क्वाटर में बाहरी लोग रहते है।इसकी बहाना बनाकर सेल पानी नही देना चाहता है।लेकिन जब तक सेल प्रबंधन की ओर से पानी की आपूर्ति नही की जायेगी।तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।यदि आवश्यक हुआ,तो जीटी. रोड जाम किया जायेगा।बाद में तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष कंचन राय ने कहा कि सेल के इडी से फोन पर बात की गयी है।उन्होंने गुरुवार की सुबह 11 बजे मिलने का समय दिया है।तब तक आंदोलन जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि जब तक पानी की आपूर्ति नही की जायेगी, तब तक सेल के किसी भी अधिकारी को कारखाना से बाहर नही जाने दिया जायेगा।
