कोलकाता : श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल के द्वारा नींबू तल्ला चौक में श्री नरसिंह प्राकट्य दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क शरबत नींबू पानी व अन्य पेय पदार्थों का वितरण किया गया ! इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शीतल पेय पदार्थ सेवन किया! इस कार्यक्रम का उद्घाटन अमरनाथ सिंह(मुन्ना) ने किया ! ज्ञात हो बीकानेर के बाद कोलकाता के नींबू तला का नाम आता है जो भगवान नरसिंह के अवतार दिवस पर भव्य झांकी का आयोजन करता है ! इस कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन सुशील कोठारी संस्थापक जनार्दन अग्रवाल अध्यक्ष सज्जन शर्मा कार्यवाहक मंत्री प्रकाश किला,जयनारायण मुंथरा,अशोक द्वारकानी देवेंद्र सिंह अन्य मंडल के सदस्यों ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई