
जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया स्थित प्रगति मैदान में लगा शताक्षी महिला मंडल ईसीएल ऑफिसर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन डिशरगढ़ की ओर से दो दिवसीय परिवर्तन मेला का ईसीएल के सीएमडी सतीश झा ने फीता काटकर किया, इस अवसर पर वित निदेशक सह कार्मिक निदेशक एमडी अंजार आलम, तकनीकी निदेशक निलाद्री रॉय के अलावा शताक्षी महिला मंडल की अध्यक्षा किरण झा, उपाध्यक्षा जीरक आलम, संचिता रॉय की गरिमामय उपस्तिथि रही,सीएमडी ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं की संगठन शताक्षी महिला मंडल जिस तरह से सामाजिक कार्यों का अंजाम देने के साथ जरूरतमंदों के बीच जाकर उनकी मदद कर रही है, उससे शताक्षी महिला मंडल की ख्याति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, आज मेला का आयोजन करके अपनी नारी शक्ति का अहसास कराया है और मेला से होने वाले आय को जरूरतमंदों के बीच जाकर मदद करने का संकल्प लिया है, सीएमडी ने ईसीएल को वर्ष 2025 का वर्ष बनाने के लिए कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए सभी से सहयोग की अपील भी किया, इस अवसर पर कुनुस्तोड़िया के जीएम एसी मित्रा, सोनपुर बाजारी क्षेत्र के महाप्रबंधक आनंद मोहन, केंदा क्षेत्र के जीएम श्री आनंद, झांझरा के जीएम आरसी महापात्रा, बंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार साहू,राजमहल क्षेत्र के महाप्रबंधक अरुपानंद नायक, पांडवेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमिताभ भट्टाचार्य समेत सभी क्षेत्रों के जीएम एजीएम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
