अंडाल। अंडाल के रोलटी मोड़ में टोटो पलटने के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। घटना शनिवार की रात की बताई जा रही रॉयल्टी मोड़ जाने के क्रम में टोटो पलटी मारने से पैसेंजर घायल हो गए इसके बाद वहां का स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया आरोप है कि जब पाइपलाइन के काम हो रही थी उस दौरान रोड का हाइट करीबन डेढ़ फीट ऊंचा कर दिया गया जिसके बाद हम लोगों ने इसका विरोध भी किया उसके बाद अंडाल ब्लॉक के स्थानीय नेता टीएमसी नेता ने आश्वासन दिया था कि चुनाव के बाद हम लोग इस काम को ठीक कर देंगे उसके बाद भी हमारे नेताओं चुनाव के बाद भी इस रोड को देखने नहीं आए और आए दिन दुर्घटना बढ़ रही है आज भी इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई एक भी स्थानीय नेता देखने नहीं आए और हम लोग बार-बार प्रशासन से इसकी शिकायत कर रहे हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत हम लोग अंडाल वीडियो से भी किए हैं उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है इसलिए आज हम लोग सड़क जाम कर इसका विरोध कर रहे हैं,घंटा विरोध चलने के बाद अंडाल पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ
