
सागरद्वीप । कान्यकुब्ज सेवा ट्रस्ट, कलकत्ता कान्यकुब्ज सभा एवं शाकुंतल महिला कान्यकुब्ज समिति द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर तीर्थयात्री सेवा शिविर में कान्यकुब्ज सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी के मार्गदर्शन में संस्था के अध्यक्ष दीपक मिश्रा, सचिव कुलदीप दीक्षित, संयोजक अजय तिवारी, वीरेन्द्र तिवारी, राजेश शुक्ला, अमित बाजपेई, नीतू दीक्षित, मल्लिका बाजपेई, रेखा वाजपेई, दुर्गा त्रिवेदी एवम् कार्यकर्ता कर्तव्यनिष्ठा से सेवाकार्य कर रहे हैं । दीपक मिश्रा, कुलदीप दीक्षित ने बताया सभा एवं महिला समिति द्वारा रोड नंबर 3 पर (सागर हॉस्पिटल के समीप) स्थित सेवा शिविर में आवास, सुबह की चाय, अल्पाहार, दिन एवं रात्रि भोजन, डॉक्टर एवं प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गयी है । महिला समिति की संरक्षक शकुन्तला तिवारी, अध्यक्ष प्रभा बाजपेयी, सचिव पूनम दीक्षित के मार्गदर्शन में प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्रियों को खिचड़ी तथा पुड़ी – सब्जी वितरण एवम् चाय, बिस्किट का वितरण किया जा रहा है । सेवा शिविर की सफलता के लिये कान्यकुब्ज समाज के कार्यकर्ता, महिला समिति सक्रिय है ।

