कोलकाता । पश्चिम बंगाल में हाल के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली वामपंथी पार्टियों को माकपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने ऑडियो मैसेज के जरिए जान फूंकने की कोशिश की है। साल्ट लेक सेक्टर 3 के ईडीजीसीसी में वामपंथी युवा संगठन डीवाईएफआई का 11वां अखिल भारतीय सम्मेलन चल रहा है। 12 मई से शुरू हुए इस चार दिवसीय सम्मेलन में बुद्धदेब भट्टाचार्य तो शारीरिक अस्वस्थता की वजह से प्रत्यक्ष हाजिर नहीं हो सके हैं लेकिन उन्होंने अपना ऑडियो मैसेज भेजा है। संगठन के सचिव अजय मुखर्जी ने शनिवार को इसे सोशल मीडिया पर भी डाला है जिसमें बुद्धदेव भट्टाचार्य कहते हुए सुने जा सकते हैं कि वर्तमान में हमारे राज्य और देश में जो जन विरोधी और दमनकारी, लोगों को कष्ट देने वाली सरकार चल रही है उसका मुकाबला एकमात्र वामपंथी आंदोलन के जरिए किया जा सकता है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद पश्चिम बंगाल में डीवाईएफआई के सदस्य जो लगातार आंदोलन कर रहे रहे हैं उनका अभिनंदन शुभकामना।
उल्लेखनीय है कि डीवाईएफआई के अखिल भारतीय सम्मेलन में वाममोर्चा के 34 सालों के शासन के बेहतर कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई है जिसका उद्घाटन वरिष्ठ नेता गौतम देव ने किया है। बुद्धदेव भट्टाचार्य वाममोर्चा के वरिष्ठ नेताओं में से हैं। फिलहाल सेहत खराब होने की वजह से घर से बाहर नहीं निकलते हैं और बिस्तर पर रहकर ही माकपा कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते रहते हैं। अब ऑडियो संदेश के जरिए उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की है।