
कोलकाता । भागवताचार्य श्रीनिवास शर्मा श्रीजी ने पी एस मैग्नम, वी आई पी रोड में श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालु भक्तों को भाव विभोर किया । धन्य हुई ब्रजभूमि सारी, गोकुल में बजे बधाई, जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई एवम् नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की… जयकारों से श्रीकृष्ण जन्म उत्सव की धूम रही एवम् श्रद्धालु भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की । श्रीकृष्ण जन्म उत्सव की खुशी में बधाई गीतों में सभी भाव विभोर हो गये । भागवताचार्य श्रीजी ने नृसिंह अवतार, वामन अवतार, श्रीकृष्ण जन्म उत्सव की कथा में श्रोताओं को भाव विभोर करते हुए कहा भगवान विष्णु ने ब्राह्मण का रूप धारण कर वामन अवतार लिया था । वामन अवतार में भगवान विष्णु ने राजा बलि से दान में तीन पग धरती मांगी थी एवम् तीनों लोक नाप कर देवराज इंद्र को स्वर्ग पर पुनः अधिकार दिलाया था । सुशील अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, रवि गोयल, श्रीबल्लभ दुजारी, समितेष अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश गाड़ोदिया, ओम प्रकाश तोसावड़, एस के गांधी, आलोक पोद्दार, नारायण दास भट्टड़, विनोद तोषनीवाल, आलोक परसरामपुरिया, द्वारका डिडवानिया, कमल मल्ल, बिमल अग्रवाल, राजेश गर्ग, नीलू अग्रवाल, शशि अग्रवाल, अनिता दुजारी, सरोज अग्रवाल, मंजू कुलथिया, ममता अग्रवाल, रेखा सिंह, संजय पृथानी, सुचित्रा भानीरामका, संतोष तोसावड, मीनाक्षी चांदगोठिया एवम श्रद्धालुओं ने व्यास पीठ का पूजन किया ।
