कोलकाता । श्री माथुरवैश्य जनहित परिषद द्वारा श्याम पुकुर, शोभा बाजार, राजा बाजार साहू समाज एवम् नारकेल डाॅगा तथा मुरारी पुकुर में आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के आयोजन में राज्य की मंत्री डॉ. शशि पांजा एवम् विशिष्ट अतिथियों ने सेवा कार्य की सराहना की । संस्था के सचिव सुरेश कौशल एवम् संयोजक अजय गुप्ता (फिरपो) ने बताया 1229 नागरिकों का नेत्र परीक्षण किया गया जिनमें 728 व्यक्तियों को चश्मा दिया गया, 272 रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया एवम् 669 व्यक्तियों को दवा प्रदान की गई । नागरिक संघ नेत्रालय मे 131 रोगियों के नेत्र में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया । संस्था के अध्यक्ष सतीश गुप्ता, सचिव सुरेश कौशल, को – ऑर्डिनेटर अनूप गुप्ता एवं समाज के विशिष्ट सम्मानित व्यक्ति, कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग मिला ।