रेवेन्यू शेयरिंग और एमडीओ मॉडल के खिलाफ कुनुस्तोड़िया एरिया के बांसड़ा कोलियरी की सीट-पिट में सीटू का विक्षोभ प्रदर्शन

रानीगंज। सी एम एस आई सीटू की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर रेवेन्यू शेयरिंग और एमडीओ मॉडल के माध्यम से देश के तमाम खदानों को देशी विदेशी कार्पोरेट कंपनियों को लीज पर बेचेने के खिलाफ विक्षोभ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था उस निर्णय के मुताबिक आज ईसीएल के तमाम कोयला खदानों में विक्षोभ प्रदर्शन का आयोजन के साथ-साथ कुनुस्तोड़िया एरिया के बांसड़ा कोलियरी की सीट-पिट में विक्षोभ प्रदर्शन किया गया इस विक्षोभ सभा का सभापतित्व संजय मंडल ने किया और कुनुस्तुड़िया एरिया सीएमएसआई सीटू के संयोजक कलीमुद्दीन अंसारी ने वक्तव्य रखा वक्तव्य में कहा गया कि भारत सरकार देश की तमाम कोयला खदानों को एमडीओ मॉडल और रेवेन्यू शेयरिंग के नाम पर निजीकरण कर देशी विदेशी कॉरपोरेट कंपनियों को बेच रही है जिससे व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार का जन्म होगा सरकार द्वारा जन्म दी गई राष्ट्रीयकृत कोयला खदानों राष्ट्रीय सम्पत्ति कोयले का लुट होगा वहीं दुसरी तरफ मजदूरों का व्यापक पैमाने पर शोषण होगा, एमडीओ मॉडल और रेवेन्यू शेयरिंग की खदानों में जो मजदूर काम करेंगे वह दोबारा गुलामी की जंजीरों में जकड़ जाएगा, काम के घंटे का कोई ठिकाना नहीं रहेगी, ब्रिटिश से संघर्ष कर जिन श्रम कानूनों को हासिल किया था उन तमाम अधिकारों को छीनने का काम हमारे ही चुनी हुई अपनी सरकार करवा रही है। वहीं दूसरी तरफ देश की आर्थिक विषमता बढ़ेगी, राष्ट्रीय सम्पत्ती राष्ट्रीय कोष का होना चाहिए किन्तु राष्ट्रीय सम्पत्तियों का अर्थ कार्पोरेटों के पास केंद्रस्थ होगी अथवा राष्ट्रवाद का नारा राष्ट्रीय सम्पत्तियों का लुट यह दोहरा चरित्र नहीं चलने दिया जा सकता है और ईसीएल में यह तमाम कार्यकलाप केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार की मिलीभगत से हो रही है रही है जिसको रोकने का अधिकार कोयला मजदूरों का जिसको आज की विक्षोभ प्रदर्शन के से मजदुर कर रहे हैं जिसका नेतृत्व लाल झंडे की युनियन सीएमएसआई सीटु दे रही है और तब तक देगी जब तक एमडीऔ माडल और रेवेन्यू शेयरिंग के निर्णय बाज नहीं आती है। इस सभा में उपस्थित थे हीरेन मंडल,मैनाक मंडल, उज्जवल मुखर्जी,स्वपन कोड़ा सहित अनेक मजदुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?